मिले, लूट की आशंका जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले में ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला गांव में पहाड़ी की तलहटी में स्थित एक मकान में मंगलवार रात बदमाशों ने चाकू घोंपकर वृद्ध की हत्या कर दी। हत्या के बाद शरीर पर एक भी आभूषण नहीं मिला। मृतक के कान कटे हुए मिले तथा हाथ की अंगुलियों सहित पूरे शरीर लहुलुहान हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि लूट के चलते वारदात हुई है। देर रात हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। वृद्ध के चिल्लाने की आवाज पर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थीघटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण थाना पलिस के अनुसार बिशाला गांव निवासी दर्गाराम (65) पत्र गणेशाराम की अज्ञात लोगों ने पेट में चाक से 2-3 वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस का मानना है कि संभवतः मामला लट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया है। वृद्ध घर में अकेला रहता था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हए घटनास्थल से जटाए साक्ष्य के आधार पर हत्यारों की तलाश में जट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहंच गई। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां बधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। (शेष पृष्ठ अंतिम पर)
देर रात बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, दोनों कान कटे मिले, लूट की आशंका