हथियारबंद बदमाशों का निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर हमला, जमकर की फायरिंगजान बचाकर भागे पुलिसकर्मी, एक दर्जन वाहनों व मशीनों को फूंका

यहा १ जोधपुर एक्सप्रेस न्यूज़ यहां कई बार हमले व तोड़फोड़ की - वारदातें हो चुकी है। जोधपुर। जिले के फलोदी क्षेत्र के प्राप्त जानकारी के अनुसार डड़ डड़ गांव में स्थित एक निर्माणाधीन गांव में एस्सेल सर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ सोलर प्लांट पर मंगलवार रात को राजस्थान लिमिटेड का सोलर प्लांट बड़ी संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने है। इन दिनों सोलर प्लांट पर हमला कर दिया। गोलियां बरसाते हुए चारदीवारी का निर्माण हो रहा है। इस प्लांट में घुसे बदमाशों को देख वहां प्लांट को लेकर विवाद चल रहा है। तैनात करीब बीस जवान जान बचाकर क्षेत्र के कुछ बदमाश पूर्व में भी हमला भाग खड़े हुए। इसके बाद बदमाशों ने कर चुके है। ऐसे में कंपनी ने भुगतान प्लांट में तोड़फोड़ करते हुए वहां खड़े कर पुलिस से सुरक्षा ले रखी है। करीब एक दर्जन वाहनों को फंक मंगलवार रात को वहां बीस पलिस दिया। साथ ही वहां रखी मशीनों में जवान तैनात थे। रात करीब दो बजे आग लगा दी। बताया गया है कि कई वाहनों में सवार होकर पहंचे इस प्लांट की जमीन को लेकर पिछले बदमाशों ने इस प्लांट पर हमला बोल कई दिनों से विवाद चल रहा है तथा दिया। (शेष पृष्ठ अंतिम पर) आईएनएक्स मीडिया केसःसप्रीम गैंगस्टर मांगीलाल विश्नोई का हाथ होने का संदेह पुलिस का आरंभिक तौर पर मानना है कि इस वारदात में तस्कर व गैंगस्टर मांगीलाल विश्नोई का हाथ हो सकता है। इस बारे में तस्दीक की जा रही है। इससे पहले भी सोलर प्लांट पर हमला हो चुका है। मांगीलाल विश्नोई इन दिनों अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। बताया गया है कि उसने अपने मित्र पुलिस वाले से दोस्ती निभाने के लिए यह सुनियोजित हमले को अंजाम दिया। वह पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। फरार होने के बाद वह कई जगह होते हुए कोटा पहुंचा था जहां पुलिस में कार्यरत प्रभुराम विश्नोई ने उसे अपने क्वार्टर में ठहराया थाप्रभुराम विश्नोई डडु गांव का ही रहने वाला है। वहीं महिपाल भादू इस सोलर प्लांट का संचालक है। उनका पुत्र अभिषेक फलोदी प्रधान है। महिपाल भादू और प्रभुराम के बीच पिछले कुछ अरसे से विवाद चल रहा है। इसको लेकर उसने मांगीलाल से मदद का आग्रह किया। बताया गया है कि मांगीलाल ने जेल में बैठे हुए प्लानिंग की और बाहर बैठे अपने साथी ड्रग माफियाओं से संपर्क करके हमले की साजिश रची और फिर यह सुनियोजित हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और वह जांच कर रही हैकेसःसप्रीम देर रात बुजुर्ग की बेरहमी